Vidhya Sambal Yojana Guest Faculty Form : राजस्थान सरकार द्वारा समय-समय पर महाविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी की आवश्यकता होने पर आवेदन आमंत्रित करती है। ताकि बच्चों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की बाधा ना हो। इसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा वृद्ध संबल योजना शुरू की गई थी।

विद्या संबल योजना का प्रमुख उद्देश्य सरकारी विद्यालयों एवं महाविद्यालय में शिक्षकों को कमी दूर करना है। इस सत्र के लिए भी गेस्ट फैकल्टी की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यदि आप बीएड एवं बीएसटीसी कर चुके हैं तो आप इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। इस लेख के माध्यम से हम आपको पात्रता एवं मापदंड आवश्यक दस्तावेज महत्वपूर्ण तिथियां चयन प्रक्रिया और वेतन के बारे में जानकारी देंगे।
आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा विद्या संबल योजना गेस्ट फैकेल्टी के लिए अधिसूचना जारी
आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा सत्र 2025-26 के लिए विद्या जंबल योजना के अंतर्गत अध्यापन कार्य हेतु गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन आमंत्रित कर दिए गए हैं। राजसेस महाविद्यालय तथा नियमित राजकीय महाविद्यालय में राजसेस के अंतर्गत स्वीकृत रिक्त पदों की संख्या को देखते हुए एवं छात्र हित के लिए राज्य सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। एवं दिशा निर्देश में यह बताया गया है कि महाविद्यालय किस प्रकार से आवेदन की स्थिति से आमंत्रित करके गेस्ट फैकल्टी पैनल तैयार करेंगे।
अभ्यर्थी 2 जुलाई के बाद करें आवेदन
महाविद्यालय द्वारा 2 जुलाई को विज्ञापन जारी किया जाएगा। उसके बाद आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाने की अंतिम दिनांक 7 जुलाई रहेगी। उसके बाद आवेदन पत्रों की जांच कर पैनल का अनुमोदन किया जाने की अंतिम तारीख 12 जुलाई रहेगी। उसके बाद संबंधित महाविद्यालय द्वारा गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथियां की घोषणा अपनी आवश्यकता अनुसार करेगी।
Vidhya Sambal Yojana Guest Faculty Form के लिए पात्रता
पात्रता की बात करें तो यदि सरकारी महाविद्यालय द्वारा आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं तो उम्मीदवार का बीएसटीसी एवं बीएड उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
लेकिन यह नोटिफिकेशन महाविद्यालय के लिए जारी किया गया है इसीलिए उम्मीदवार का स्नातक एवं बीएड होना आवश्यक है। गेस्ट फैकल्टी का पैनल अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा जिसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर, एमफिल, पीएचडी आदि के लिए अलग-अलग अंकों का निर्धारण किया गया है। इसके अलावा उम्मीदवार क बीएड होना आवश्यक है। तथा आवेदक का राजस्थान का निवासी होना आवश्यक है।
आयु सीमा
वर्तमान में सहायक आचार्य के पद पर आवश्यक क्षेत्र की योग्यताएं पूरी करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है आवेदन के पात्र होंगे। लेकिन ध्यान रहे योजना के अंतर्गत राजस्थान के मूल निवासी को आवेदन किए जाने पर वरीयता दी जाएगी।
साप्ताहिक 14 घंटे करवाना होगा अध्यापन कार्य
गेस्ट फैकल्टी के तहत विद्या संबल योजना में चयनित अभ्यर्थी को सप्ताह में काम से कम 14 घंटे का अध्यापन कार्य करवाना होगा। तथा उसे अभ्यर्थी को या तो सेमेस्टर की परीक्षा प्रारंभ हो जाए या पाठ्यक्रम पूर्ण हो जाए तब तक गेस्ट शिक्षक की नियुक्ति रहेगी। तथा यह महाविद्यालय द्वारा तय किया जाएगा।
वेतन
वेतन की बात करें तो उम्मीदवार को प्रत्येक 1 घंटे के लिए ₹800 मानदेय दिया जाएगा। तथा महाविद्यालय यह सुनिश्चित करें कि उन्हें प्रत्येक 50 कालांश होने पर मानदेय का भुगतान किया जाए। विद्या संबल योजना के तहत आमंत्रित गेस्ट फैकल्टी से केवल कालांश के आधार पर ही अध्यापन कार्य करवाए। तथा अभ्यर्थी से अध्यापन के अलावा कोई भी अन्य कार्य नहीं करवाया जाए।
Vidhya Sambal Yojana Guest Faculty Form के लिए आवेदन कैसे करें?
महाविद्यालय द्वारा समाचार पत्रों में विज्ञापन किए जाने के बाद आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आवेदन पत्र नोटिफिकेशन में दिया हुआ है। आप उस आवेदन पत्र को पूरा भरें। इसके लिए आप धरती को ₹100 स्टांप पेपर पर नोटरी से आवेदन फार्म सत्यापित करवाना होगा।
नोटिफिकेशन में शपथ पत्र दिया गया है। इस शपथ पत्र पर शपथगृहीता द्वारा सिग्नेचर करवाना सुनिश्चित करें। आवेदन फॉर्म भरने के बाद आप उसे संबंधित महाविद्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करवा दें।
आवश्यक दस्तावेज़ (Required Documents)
- 10वीं, 12वीं की मार्कशीट
- स्नातक/परास्नातक डिग्री
- B.Ed/BSTC प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड की प्रति
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)