Rajasthan Patwari Bharti 2025 : राजस्थान पटवारी भर्ती का नोटिफिकेशन 3705 पदों के लिए जारी, स्नातक पास करें आवेदन

Rajasthan Patwari Bharti 2025 : राजस्थान सरकार द्वारा पटवारी भर्ती 2025 के लिए दोबारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इस बार पदों की संख्या बढ़ा दी गई है। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा पटवारी के 3705 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। यदि आप राजस्थान में पटवारी भर्ती क्रिया आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग दें। इस लेख में हम राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे, जैसे – नोटिफिकेशन, आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया आदि.

Rajasthan Patwari Bharti 2025 : राजस्थान पटवारी भर्ती का नोटिफिकेशन 3705 पदों के लिए जारी, स्नातक पास करें आवेदन
Rajasthan Patwari Bharti 2025

राजस्थान पटवारी भर्ती 2025: संक्षिप्त जानकारी

विवरणजानकारी
भर्ती संस्थाराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB)
पद का नामपटवारी
कुल पद3705
आवेदन प्रारंभ तिथि23 जून 2025
अंतिम तिथि29 जून 2025
परीक्षा तिथि17 अगस्त 2025
आधिकारिक वेबसाइटrssb.rajasthan.gov.in

पद का विवरण (Post Details)

राजस्थान सरकार द्वारा पहले 2020 पदों के लिएनोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी से 23 मार्च का आमंत्रित की गई थी। उसके बाद 1600 से अधिक पदों पर बढ़ोतरी के बाद दोबारा पोर्टल खोला गया है. अब पदों की संख्या आप निम्नलिखित प्रकार से समझ सकते हैं

श्रेणीवार पद:

गैर अनुसूचित क्षेत्र:

श्रेणीपद संख्या (अनुमानित)
सामान्य1103
ओबीसी715
एससी481
एसटी371
ईडब्ल्यूएस324
बारां जिले की सहरिया26
अति पिछड़ा वर्ग163

अनुसूचित क्षेत्र:

श्रेणीपद संख्या (अनुमानित)
सामान्य263
अनुसूचित जाति28
अनुसूचित जनजाति231

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 मैं आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यताएं होनी अनिवार्य हैं:

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (Graduation) होनी चाहिए।
  • आरएस-सीआईटी (RSCIT) या अन्य कंप्यूटर कोर्स प्रमाणपत्र होना चाहिए.
  • इसके अलावा कंप्यूटर दक्षता प्रमाण-पत्र जैसे NIELIT/DOEACC ‘O’ Level/CCC/पॉलीटेक्निक/डिप्लोमा भी मान्य होंगे।

आयु सीमा (Age Limit)

राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 मैं आवेदन करने के लिए आपकी उम्र निम्नलिखित होनी चाहिए:

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष

आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी. जबकि आरक्षित वर्गों को निम्नलिखित प्रकार से छूट दी जाएगी. पटवारी भर्ती पिछले 3 वर्ष से नहीं हुई है इसीलिए समस्त आवेदकों को अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी

आरक्षित वर्गों को आयु में छूट:

श्रेणीअधिकतम आयु में छूट
एससी/एसटी5 वर्ष
ओबीसी/ईडब्ल्यूएस3 वर्ष
महिला उम्मीदवार5 वर्ष (अतिरिक्त)

आवेदन शुल्क (Application Fees)

श्रेणीआवेदन शुल्क (₹)भुगतान माध्यम
सामान्य वर्ग₹600ई-मित्र कियोस्क / जन सुविधा केंद्र
ओबीसी (क्रीमी लेयर)₹600ई-मित्र कियोस्क / जन सुविधा केंद्र
एमबीसी (क्रीमी लेयर)₹600ई-मित्र कियोस्क / जन सुविधा केंद्र
ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर – राजस्थान निवासी)₹400ई-मित्र कियोस्क / जन सुविधा केंद्र
एमबीसी (नॉन क्रीमी लेयर – राजस्थान निवासी)₹400ई-मित्र कियोस्क / जन सुविधा केंद्र
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS – राजस्थान निवासी)₹400ई-मित्र कियोस्क / जन सुविधा केंद्र
अनुसूचित जाति (SC)₹400ई-मित्र कियोस्क / जन सुविधा केंद्र
अनुसूचित जनजाति (ST)₹400ई-मित्र कियोस्क / जन सुविधा केंद्र
दिव्यांग जन (PWD)₹400ई-मित्र कियोस्क / जन सुविधा केंद्र

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाएगा


आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)

  1. इस भर्ती के लिए आवेदन एसएसओ आईडी के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे इसलिए आपके पास एसएसओ आईडी होनी चाहिए।
  2. एसएसओ आईडी मैं लॉगिन होने के बाद “Recruitment” सेक्शन में जाकर “Patwari 2025” के आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।
  3. अब आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा जिसमें कुछ जानकारियां पहले से दर्ज होगी एवं कुछ जानकारियां आपको दर्ज करनी होगी।
  4. आपको व्यक्तिगत जानकारी शैक्षणिक जानकारी एवं अन्य जानकारियां दर्ज करनी होगी।
  5. यदि आवश्यक हो तो अपने फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  6. अंत में आवेदन शुरू का भुगतान करके आवेदन फार्म को फाइनल रूप से सबमिट कर दें।
  7. भविष्य में उपयोग के लिए आपको आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लेना है।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

राजस्थान पटवारी भर्ती की चयन प्रक्रिया दो मुख्य चरण है:

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
  2. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

लिखित परीक्षा पास करने के बाद शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाता है।


परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
सामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, राजनीति, भूगोल, सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाएं3876
राजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजनीति3060
सामान्य अंग्रेज़ी एवं हिंदी2244
मानसिक क्षमता और तार्किक क्षमता, मूल संख्यात्मक दक्षता4590
बेसिक कंप्यूटर ज्ञान1530
कुल योग150300

जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

  • 10वीं और 12वीं की अंकतालिका
  • स्नातक डिग्री प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • फोटो व सिग्नेचर की स्कैन कॉपी
  • RSCIT या अन्य कंप्यूटर प्रमाणपत्र

Leave a Comment

WhatsApp Icon