PM Kisan 20th Installment Release : केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत एक और बड़ी राहत की खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दिनों में पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त (20th Installment) जारी करने जा रहे हैं। इस मौके पर करोड़ों किसानों के खातों में ₹2000 की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सीधे भेजी जाएगी। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त कब एवं कहां जारी की जाएगी?

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?
PM-KISAN योजना भारत सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए योजना शुरू की गई, जिसकी शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को की गई थी। इस योजना के तहत देशभर के पात्र किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता तीन बराबर किश्तों में ₹2000 हर चार महीने में दी जाती है। प्रधानमंत्री द्वारा पिछली 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी की थी. तथा अगली 20वीं किस्त के लिए 4 महीने का समय हो चुका है. तथा किसान ₹2000 की किस्त का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार उनका इंतजार अब समाप्त हो गया है.
कब जारी होगी पीएम सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त (PM Kisan 20th Installment Release Date)
इस बार 20वीं किस्त के अंतर्गत सरकार लगभग 11 करोड़ किसानों को लाभान्वित करेगी। किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपने e-KYC, आधार नंबर और बैंक खाता विवरण समय पर अपडेट करवा लें, जिससे किस्त की राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर हो सके। किसानो की जानकारी के लिए बता दे की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त 18 जुलाई को जारी की जाएगी।
प्रधानमंत्री कहां जारी करेंगे 20वीं किस्त
जैसा कि हमने आपके ऊपर बताया 18 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मोतीहारी में करेंगे। क्योंकि 18 जुलाई को प्रधानमंत्री का बिहार में दौरा है. तथा इसी दिन पीएम मोदी 20वीं किस्त का ट्रांसफर करेंगे।
PM Kisan 20th Installment Release ऐसे चेक करें आपके खाते में राशि आई या नहीं:
- सबसे पहले आपको PM-KISAN आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
- होम पेज खुल जाने के बाद “किसान कॉर्नर” में “बेनिफिशियरी स्टेटस” विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।
- उसके बाद आप अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
- जैसे ही रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे सभी किस्तों का विवरण दिखाई देगा।
- इन विवरण में आप देख सकते हैं कि आपके खाते में 20वीं किस्त का ट्रांसफर हुआ है या नहीं।
eKYC जरूरी – नहीं तो अटक सकती है 20वीं किस्त!
भारत सरकार ने साफ कहा है कि पीएम सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी होने से पहले ई केवाईसी जरूर करवा लें. यदि आपने ई केवाईसी नहीं करवाई तो आपकी किस्त अटक सकती है. इसके अलावा आप अपने खाते को जांच कर लें कहीं वह बंद तो नहीं हो गया. दोनों चीज चेक करने के बाद यह सुनिश्चित कर लें कि आपके खाते में किसी को प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. यदि सब कुछ सही है तो आपके 20वीं किस्त में किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं होगा।
PM Kisan 20th Installment Release पीएम मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर देश के किसानों को संबोधित भी करेंगे और भारत में कृषि क्षेत्र की प्रगति पर चर्चा करेंगे। तथा किसानों के अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे। उसके बाद 20वीं किस्त का पैसा डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा। हालांकि ट्रांसफर करने के बाद 20वी किस्त का पैसा कुछ दिनों बाद आपके खाते में ट्रांसफर होगा। इसीलिए एक-दो दिन का इंतजार जरूर कर ले.