Airtel 1 year Plan: 365 दिन की वैधता के साथ ढेर सारे बेनिफिट्स

Airtel 1 year Plan : यदि आप एयरटेल के ग्राहक हैं एवं लगातार रिचार्ज से परेशान है तो आपके लिए एयरटेल द्वारा 1 साल का प्लान लॉन्च कर दिया गया है. इस रिचार्ज प्लान के तहत आप 1 साल तक बेफिक्र होकर अनलिमिटेड कॉलिंग एवं एसएमएस एवं अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. एवं आपको बार-बार रिचार्ज करवाने की आवश्यकता भी नहीं होगी. इस लेख माध्यम से एयरटेल के 1 साल के प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी आगे दी जा रही है.

Airtel 1 year Plan: 365 दिन की वैधता के साथ ढेर सारे बेनिफिट्स
Airtel 1 year Plan: 365 दिन की वैधता के साथ ढेर सारे बेनिफिट्स

₹2249 का प्लान: पूरे साल भर के लिए बेजोड़ ऑफर

भारतीय एयरटेल द्वारा 1 साल के लिए 2249 का प्लान लॉन्च किया है. अगर आप एक ऐसा रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं जो साल भर टेंशन फ्री रखे, तो ₹2249 का ये प्लान आपके लिए एकदम परफेक्ट है। इस प्लान के तहत आपको डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, ढेर सारे SMS और एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। इसलिए आप इस प्लान को प्राथमिकता दें

प्लान की वैधता (Validity)

जैसा कि हमने ऊपर बताया भारतीय एयरटेल द्वारा 1 साल तक आपको 365 दिन (1 साल) की वैधता दी जाएगी। एक बार रिचार्ज करवाने के बाद आपको बार-बार रिचार्ज करवाने की आवश्यकता नहीं है. 1 साल बाद ही आप रिचार्ज करवाए।

डेटा (Data)

इस प्लान में आपको प्रतिदिन वाला डाटा नहीं मिलेगा। केवल आपको वन टाइम 30 जीबी डाटा दिया जाएगा। यदि आप इंटरनेट का इतना इस्तेमाल नहीं करते हैं. तो आपके लिए यही बेस्ट प्लान है. आप आप पूरे साल भर कुल 30GB हाई-स्पीड डेटा
का उपयोग कर पाएंगे। यदि आपका 30 बीबी का डाटा समाप्त हो जाता है तो आपको डाटा रिचार्ज अलग से करना होगा।

कॉलिंग (Calls)

एयरटेल के इस प्लान के तहत आपको मिलेगी अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स। आप किसी भी नेटवर्क पर कितनी भी समय और कभी भी कॉल कर सकते हैं. आपको इसके लिए लिमिट नहीं है.

SMS

इस रिचार्ज प्लान के तहत आपके पूरे साल भर 3600 एसएमएस फ्री मिलेंगे। यानी आप यह मान सकते हैं कि प्रतिदिन आपको 10 एसएमएस फ्री दिए जाएंगे। जो आपके लिए पर्याप्त है.

अतिरिक्त लाभ (Additional Benefits)

इन सभी इन सभी सुविधाओं के अलावा भी आपको अतिरिक्त लाभ दिए जाएंगे जो निम्न है:

जब भी कोई स्पैम कॉल या मैसेज आएगा, आपके मोबाइल पर LIVE अलर्ट मिलेगा: “Airtel Warning: SPAM” इस अलर्ट के माध्यम से आपको फेक कॉल एवं इससे बचाव दिया जाएगा।

हर 30 दिन में एक नई हेलोट्यून बिलकुल फ्री दी जाएगी दी जाएगी। यानी आप हर 30 दिन में एक नई धुन सुन सकते हैं.

क्यों चुनें ₹2249 वाला ये प्लान?

अब आप जानना चाहते हैं कि एयरटेल का 2249 वाला प्लान ही क्यों चुने? इसके प्रमुख बेनिफिट्स निम्न है

  • पूरे साल के लिए चिंता मुक्त कनेक्टिविटी
  • स्पैम से सुरक्षा
  • फ्री हेलोट्यून
  • कम खर्च में ज्यादा सुविधा

Leave a Comment

WhatsApp Icon