Rajasthan University Bcom Result Declared : राजस्थान यूनिवर्सिटी बीकॉम सेकंड ईयर एवं फाइनल ईयर का रिजल्ट घोषित, यहां से देखें परिणाम

Rajasthan University Bcom Result Declared : राजस्थान यूनिवर्सिटी से बीकॉम (Bachelor of Commerce) की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. क्योंकि राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा बीकॉम के रिजल्ट घोषित करने शुरू कर दिए हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान (UNIRAJ) द्वारा अभी B.Com द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप राजस्थान यूनिवर्सिटी बीकॉम रिजल्ट 2025 को कैसे चेक कर सकते हैं.

Rajasthan University Bcom Result Declared : राजस्थान यूनिवर्सिटी बीकॉम सेकंड ईयर एवं फाइनल ईयर का रिजल्ट घोषित, यहां से देखें परिणाम
Rajasthan University Bcom Result Declared

राजस्थान यूनिवर्सिटी B.Com रिजल्ट 2025 – संक्षिप्त जानकारी

विवरणजानकारी
विश्वविद्यालय का नामयूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, जयपुर
कोर्स का नामB.Com (Bachelor of Commerce)
परीक्षा वर्ष2025
परीक्षा मोडऑफलाइन
रिजल्ट मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.uniraj.ac.in

Rajasthan University Bcom Result Declared

राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा बीकॉम फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर एवं फाइनल ईयर के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है। एग्जाम समाप्ति के बाद से छात्र राजस्थान यूनिवर्सिटी बीकॉम रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. उनका इंतजार अब समाप्त हो गया है क्योंकि राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा बीकॉम सेकंड ईयर एवं बीकॉम फाइनल ईयर का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है.

रोल नंबर एवं जन्म तिथि से करें चेक

छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट result.uniraj.ac.in पर जाकर बीकॉम फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर एवं फाइनल ईयर के रिजल्ट देख सकते हैं। UNIRAJ Bcom परिणाम तक पहुंचने के लिए आपके पास अपना रोल नंबर एवं जन्मतिथि होनी आवश्यक है। क्योंकि राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा बीकॉम का परिणाम केवल रोल नंबर एवं जन्म तिथि के अनुसार जारी किया गया है. इसीलिए आप अपना रोल नंबर देख ले.

Uniraj Rajasthan University Bcom Result : कैसे चेक करें राजस्थान यूनिवर्सिटी रिजल्ट

राजस्थान यूनिवर्सिटी B.Com रिजल्ट चेक करने के लिए आपको युनिराज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट सेक्शन पर जाना है जिसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया है:

सबसे पहले छात्र राजस्थान यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट : www.uniraj.ac.in को खोले

होमपेज खुल जाने के बाद ““Result” सेक्शन पर क्लिक करें।

अब “B.Com Part 1, Part 2 या Part 3 Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें।

अपना रोल नंबर तथा जन्मतिथि दर्ज करें।

दोनों विवरण दर्ज करने के बाद गेट रिजल्ट पर क्लिक करें।

अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। जैसे पीएफ के रूप में सेव कर ले.

Rajasthan University Bcom 1st Year, 2nd Year, 3rd Year Result 2025 Marksheet Link

रिजल्ट तिथिकोर्स विवरण
12-06-2025बी.कॉम. भाग-II – 2025
12-06-2025बी.कॉम. भाग-III – 2025
12-06-2025बीकॉम (ऑनर्स) पार्ट-II परीक्षा-2025
12-06-2025बीकॉम (ऑनर्स) पार्ट-III परीक्षा-2025
Update Soonबी.कॉम. भाग-I – 2025
Update Soonबीकॉम (ऑनर्स) पार्ट-I परीक्षा-2025

Leave a Comment

WhatsApp Icon