Candidate Debarred : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा बड़ा निर्णय लेते हुए एक अभ्यर्थी को उत्तर पुस्तिका पढ़ने के लिए बोर्ड की आने वाली परीक्षाओं से वंचित करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उक्त अभ्यर्थी द्वारा उत्तर पुस्तिका को पढ़ने के लिए उसे परीक्षा से वंचित कर दिया गया है। इसके संबंध में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

आरएसएमएसएसबी बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली सामान पात्रता परीक्षा 2024 में एक अभ्यर्थी द्वारा उत्तर पुस्तिका को फाड़ दिया गया था। तथा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का यह उल्लघंन है। इसी कारण राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा परीक्षाओं में अनुचित साधनों के रोकथाम विनयम 2016 के अंतर्गत उस अभ्यर्थी को दंडित किया गया है।
उत्तर पुस्तिका को नुकसान पहुंचाने कारण 2 वर्ष का बैन
दरअसल श्री कृष्ण चौहान S/O किशन लाल चौहान जिसका पता डीडवाना कुचामन है, को आगामी 2 वर्ष के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं से वंचित कर दिया गया है। क्योंकि इस परीक्षार्थी ने समान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी लेवल 2024 मे उत्तर पुस्तिका को नुकसान पहुंचाया था जो की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के परीक्षा नियमों का उल्लंघन है। इसी कारण उसे आगामी 2 वर्ष के लिए बैन कर दिया गया है।
परीक्षा देते समय नियमों का करें पालन
आप भी परीक्षा देने जाते हैं तो आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के परीक्षा नियमों का पालन करना होगा यदि आप अनुचित साधनों का उपयोग करते हैं तो आपको दंडित किया जाएगा तथा परीक्षा से वंचित भी कर दिया जाएगा। परीक्षा संबंधी नियम बोर्ड की वेबसाइट पर है आप उन्हें एक बार देख ले।