Rajasthan Police SI New vacancy : राजस्थान पुलिस में एसआई के 1000 से अधिक पदों पर भर्ती

Rajasthan Police SI New vacancy : राजस्थान पुलिस में SI भर्ती 2025 की विस्तृत विज्ञप्ति आज जारी कर दी गई है। यह भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी की गई है. वे अभ्यर्थी जो राजस्थान पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तथा पुलिस विभाग में Sub Inspector (उप निरीक्षक) पर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो उनके लिए अच्छा अवसर है। इस भर्ती के के माध्यम से कुल 1015 पदों पर भर्ती आयोजित की जाएगी।

Rajasthan Police SI New vacancy : राजस्थान पुलिस में एसआई के 1000 से अधिक पदों पर भर्ती
Rajasthan Police SI New vacancy : राजस्थान पुलिस में एसआई के 1000 से अधिक पदों पर भर्ती

RRPC SI भर्ती 2025 – संक्षिप्त जानकारी

विवरणजानकारी
कुल पद1015
पदनामउप निरीक्षक (Sub Inspector)
विज्ञापन जारी१७ / ०७ / २०२५
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
योग्यतास्नातक उत्तीर्ण (Graduate Pass)
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), दस्तावेज़ सत्यापन

महत्वपूर्ण तिथिया

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा एसआई भर्ती की विज्ञप्ति आज 17 जुलाई को घोषित कर दी है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 10 अगस्त से इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 सितंबर रहेगी। उसके बाद परीक्षा तिथि से घोषणा बाद में की जाएगी। उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

शैक्षणिक योग्यता

ऐसा व्यक्ति जो 3 वर्षीय स्नातक परीक्षा में अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल हो चुका है या सम्मिलित हो रहा है, वह आवेदन का पात्र होगा। लेकिन शर्त यह है कि उम्मीदवार को साक्षात्कार से पहलेशैक्षणिक योग्यता को अर्जित करना आवश्यक है. उम्मीदवार को राजस्थान संस्कृती का अच्छा ज्ञान एवं देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान होना अनिवार्य है.

आयु सीमा (01/01/2026 के अनुसार)

आरआरपीसी एसआई भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा का ज्ञान होना आवश्यक है। इस भर्ती में आयु की गणना 01 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी। आयु की गणना निम्न अनुसार की जाएगी:

  • न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 25 वर्ष
  • सभी वर्गों को सामान्य रूप से 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट प्रदान की गई है।

वर्ग अनुसार आयु सीमा और जन्मतिथि सीमा

वर्गअधिकतम आयु सीमाजन्म तिथि (या इससे पहले)
सामान्य पुरुष (GEN Male)28 वर्ष (25+3)01 जनवरी 1998
राज्य कर्मचारी31 वर्ष (28+3)01 जनवरी 1995
SC/ST/OBC/EWS पुरुष33 वर्ष (28+5)01 जनवरी 1993
SC/ST/OBC/EWS महिला38 वर्ष (28+10)01 जनवरी 1988
सामान्य महिला (GEN Female)33 वर्ष (28+5)01 जनवरी 1993

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों पर आधारित होगा:

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  3. साक्षात्कार
  4. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

आवेदन कैसे करें?

एसएसओ आईडी के माध्यम से आप राजस्थान एसआई भर्ती के आवेदन कर पाएंगे। एसएसओ आईडी मे लॉगिन करने के बाद भर्ती सेक्शन मे जाना है. उसके बाद ऑनलाइन अप्लाई बटन पर क्लिक करके फॉर्म भरना है। लाइव फोटो नहीं खींची तो खींच ले. एवं अंतिम रूप से सब्मिट कर दे.

Rajasthan Police SI New vacancy Check

आरपीएससी एसआई भर्ती का नोटिफिकेशन

Leave a Comment

WhatsApp Icon