RPSC School Lecturer 3225 Vacancy : आरपीएससी द्वारा आज स्कूल व्याख्याता के पदों पर भर्ती का नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस नोटिफिकेशन के माध्यम से 3225 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन कुल 27 प्रकार के विषयों के लिए किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।

3225 के लिए स्कूल व्याख्याता की भर्ती
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 3225 पदों के लिए स्कूल व्याख्याता भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें सबसे अधिक पद हिंदी के लिए हैं जिसमें 710 पद हैं। जबकि सबसे कम कोच के लिए हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र एसएसओ आईडी के माध्यम से जमा करवा पाएंगे।
27 प्रकार के विषयों के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त से
माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा राजस्थान शिक्षा अधीनस्थ सेवा नियम के तहत प्राध्यापक एवं कोच के विभिन्न 27 विषयों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त से शुरू हो रहे हैं एवं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर रहेगी। उसके बाद का कार्यक्रम अलग से घोषित किया जाएगा।
21 से 40 वर्ष के युवा करें आवेदन
आयु सीमा की बात करें तो इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियम अनुसार छूट का प्रावधान है।
निर्धारित शुल्क का करें भुगतान
आरपीएससी द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाने वाले उम्मीदवारों से आने वाली भर्तियों के लिए आवेदन शुल्क नहीं दिए जाएगा। लेकिन जो पहली बार आवेदन कर रहे हैं उन्हें निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। जो निम्न है:
- सामान्य/ओबीसी/एमबीसी 600/-
- ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी 400/-
B.Ed के साथ-साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना आवश्यक
राजस्थान स्कूल व्याख्याता भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण किया गया है। पद संख्या 1 से 12 एवं 14 से 16 तक आवेदन करने वाले उम्मीदवार को पोस्ट ग्रेजुएट होना आवश्यक है। साथ में उसे बीएड भी होना चाहिए।
इसके अलावा अन्य पदों के लिए ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएशन की मान्यता के अलावा अलग से डिप्लोमा या डिग्री मांगी जा रही है उन्हें शैक्षणिक योग्यता की जानकारी से देख ले।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवार का चयन प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। जिसका आयोजन अलग से जानकारी दी जाएगी। लिखित परीक्षा में मेरिट लिस्ट में प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया। ऑनलाइन आवेदन एसएसओ आईडी के माध्यम से किए जाएंगे। रिक्वायरमेंट क्षेत्र पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन करें।
ऑनलाइन आवेदन भरते समय समस्त जानकारियां को ध्यानपूर्वक भरें। हमारी राय ने आप नजदीकी ईमित्र के माध्यम से अपने आवेदन फार्म को भरवा ले।