School Holiday 14 July : हर साल भारत में कई ऐसे दिन आते हैं जिन्हें लेकर लोगों में यह सवाल उठता है कि “क्या आज छुट्टी है?” अभी कुछ दिनों पहले ही 7 जुलाई को अवकाश है या नहीं उसके बारे में लगातार पूछा जा रहा था. तथा उसी क्रम में अब 14 जुलाई 2025 को लेकर भी लोग यही जानना चाहते हैं कि इस दिन सरकारी या बैंक अवकाश है या नहीं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि 14 जुलाई को छुट्टी है या नहीं, और यदि है तो किस कारण से।

14 जुलाई 2025 को छुट्टी क्यों हो सकती है? (School Holiday 14 July)
14 जुलाई को भारत के कुछ राज्यों में क्षेत्रीय त्योहार या स्थानीय पर्व के कारण कुछराज्य के लिए अवकाश घोषित किया गया है हालांकि, यह राष्ट्रीय अवकाश (National Holiday) नहीं है। भारत में, 14 जुलाई, 2025 को मेघालय में पनारों के त्योहार, बेह दीनखलम के उपलक्ष्य में बैंक अवकाश रहेगा। इसीलिए केवल मेघालय में 14 जुलाई को अवकाश रहेगा अन्य जगह पर नहीं। तथा वहां ही केवल स्कूलों में 14 जुलाई का अवकाश रहेगा।
क्या 14 जुलाई 2025 को बैंक बंद रहेंगे?
जैसा कि हमने ऊपर बताया 14 जुलाई को केवल मेघालय में स्थानीय पर्व मनाया जाएगा। इसीलिए मेघालय में इस पर्व की छुट्टी रहेगी। यह अवकाश केवल मेघालय राज्य में बैंक, स्कूल, सरकारी दफ्तर आदि बंद रह सकते हैं। लेकिन यह पूरे भारत के लिए लागू नहीं होता।
कैसे पता करें कि 14 जुलाई को छुट्टी है या नहीं?
आप विभिन्न तरीकों से देख सकते हैं कि आपके राज्य में 14 जुलाई को छुट्टी है या नहीं। जिसमें से कुछ प्रक्रिया निम्न है:
सबसे पहले आप अपने सरकारी कैलेंडर को देख ले की कही उसमे 14 जुलाई की छुट्टी है या नहीं।
उसके बाद आप राज्य सरकार की छुट्टी सूची (Holiday List 2025) आपसे देख सकते हैं कि राज्य सरकार द्वारा कोई छुट्टी घोषित की गई है या नहीं।
बैंक द्वारा भी हॉलीडे का कैलेंडर जारी किया जाता है आप उसमें भी देख सकते हैं.
इसके अलावा आप अपने लोकल ऑफिस से भी जान सकते हैं 14 जुलाई को छुट्टी रहेगी या नहीं