CUET UG Result : सीयूईटी यूजी 2025 का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज 4 अप्रैल 2025 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट [CUET (UG)]-2025 स्कोर कार्ड तथा रिजल्ट रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया है। इस लिंक के माध्यम से अब उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और मेरिट लिस्ट में अपनी रैंक भी देख सकते हैं।

CUET UG Result 2025 – मुख्य बातें (Highlights)
विवरण | जानकारी |
---|---|
परीक्षा का नाम | CUET UG 2025 (Common University Entrance Test – Undergraduate) |
आयोजन संस्था | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | 04 जुलाई 2025 |
रिजल्ट मोड | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | examinationservices.nic.in/resultservices/CUET2025 |
CUET UG रिजल्ट 2025 लाइव अपडेट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 13 मई से लेकर 4 जून के मध्य आयोजित करवाया गया. इस परीक्षा मे लगभग 13 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था. यह परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई थी, जो कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) और पेन-एंड-पेपर फ़ॉर्मेट दोनों के रूप में थी. इस परीक्षा को आयोजित करवाने का प्रमुख लक्ष्य अंडरग्रैजुएट कोर्सेज में एडमिशन देना है. परीक्षा के आयोजन के बाद लगभग एक माह के बाद रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. रिजल्ट के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं.
CUET UG Result 2025 कैसे चेक करें?
सीयूईटी यूजी रिजल्ट चेक करने से पहले आप यह सुनिश्चित करने की आपके पास आवश्यक जानकारी हो. जैसे रिजल्ट जानने के लिए आपके पास एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड होने आवश्यक है. यदि आपके पास दोनों क्रेडेंशियल है तो आप निम्नलिखित प्रक्रिया के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं:
- सबसे पहले आपको CUET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खोलने के साथ ही आपको होम पेज पर ही “CUET UG 2025 Result” लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट पेज ओपन हो जाएगा जिसमें Application Number, Date of Birth और Enter CAPTCHA दर्ज करें।
- पूरी जानकारियां दर्ज करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- लॉगिन करते ही रिजल्ट खुल जाएगा। अब आप स्कोर कार्ड तथा मेरिट लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
CUET UG 2025 स्कोर कार्ड में क्या-क्या होगा?
- उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर
- जन्म तिथि
- आवेदन संख्या
- विषयवार प्राप्त अंक
- ओवरऑल स्कोर
- प्रतिशत/पर्सेंटाइल
- क्वालिफाइंग स्टेटस
CUET UG Merit List 2025
हर यूनिवर्सिटी द्वारा मेरिट लिस्ट CUET स्कोर के आधार पर तैयार की जाती है। इसलिए उम्मीदवार को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। काउंसलिंग के बाद कॉलेज द्वारा मेरिट लिस्ट जारी करके जाएगी। इस मेरिट लिस्ट में आपको पता चलेगा कि आपका एडमिशन हुआ है या नहीं।
काउंसलिंग के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स
- कैटेगरी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- CUET स्कोर कार्ड
- 12वीं की मार्कशीट
- आधार कार्ड/ID प्रूफ
- पासपोर्ट साइज फोटो
CUET UG Result Check
सीयूईटी यूजी रिजल्ट और स्कोर कार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें।