Railway RPF Constable Result & Merit List : रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आज रेलवे सुरक्षा बल का परिणाम घोषित कर दिया है। भारतीय रेलवे द्वारा आरपीएफ कांस्टेबल का परिणाम आज 19 जून 2025 को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्रकाशित किया है। आप अपनी क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर आरपीएफ कांस्टेबल मेरिट लिस्ट और कट ऑफ डाउनलोड कर सकते हैं।

जिन उम्मीदवारों का मेरिट लिस्ट में नाम है वे फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट तथा दस्तावेज पर सत्यापन के लिए तैयार रहें। क्योंकि आरपीएफ कांस्टेबल सीबीटी का रिजल्ट घोषित होने के बाद आपको अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा। इसीलिए आप अपनी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें।
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स द्वारा 4208 पदों के लिए आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा आयोजित करवाई गई। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल 2024 से 14 मई 2024 के मध्य आयोजित किए गए थे। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा का आयोजन 2025 में किया गया। आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा 2 मार्च से 18 मार्च तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित करवाई गई। इस परीक्षा के लिए योग्यता 10वीं पास रखी गई थी। परीक्षा की सफलता पूर्व आयोजन के बाद आज भारतीय रेलवे द्वारा आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट 2025 की घोषणा कर दी गई है।
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स द्वारा यह सूची पुरुष और महिला दोनों के लिए जारी की है। आरपीएफ कांस्टेबल की कट ऑफ एवं मेरिट सूची 100 अंकों के आधार पर नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाकर बनाई गई है। श्रेणीवार तथा महिला और पुरुष के लिए आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट अलग-अलग जारी किया गया है।
रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल परिणाम 2025 जारी कैसे चेक करें मेरिट लिस्ट?
आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट 2025 तथा कट ऑफ देखने के लिए आपको रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर आपको अपनी क्षेत्रीय वेबसाइट का चुनाव करना है। उसके बाद आपको आरपीएफ कांस्टेबल डाउनलोड रिजल्ट 2025 का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।
अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट पेज खुल जाएगा जिसमें परिणाम की पीडीएफ दिखाई देगी। इस पीडीएफ में आप अपना रोल नंबर सर्च कर सकते हैं। यदि आपको अपना रोल नंबर दिखाई देता है तो आप दूसरे चरण के लिए पात्र हैं। यदि आपको रोल नंबर नहीं दिखाई देता है तो आप इस परीक्षा के लिए पात्र नहीं है।